Swift Safety Rating : Euro NCAP ने किया Maruti Swift का Crash Test, जानें कितनी है सुरक्षित

Swift Safety Rating : Maruti Suzuki की Swift कार को दुनिया के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की इस हैचबैक का हाल में ही Euro NCAP ने Crash Test किया है। Test के बाद Company इस हैचबैक कार को कितनी Rating मिली है। व्‍यस्‍कों के साथ ही बच्‍चों के लिए यह कार कितनी सुरक्षित है। आइए इसके बारे में और यहा जानते हैं।

Swift Safety Rating

Maruti की ओर से कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में Swift 2024 को लॉन्‍च किया गया है। अब Euro NCAP ने इस हैचबैक कार का Crash Test किया है। क्रैश टेस्‍ट में इस हैचबैक कार को कितनी रेटिंग मिली है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।

Swift Safety Rating

Maruti Swift हैचबैक कार की हाल में ही Crash Testing की गई है। यह टेस्‍टिंग Euro NCAP ने की है। जिसमें इसके Left Hand Drive Version को चुना गया था। Crash Testing के बाद जारी की गई Report में इस गाड़ी को सुरक्षा के मामले में तीन स्‍टार हासिल हुए हैं।

Maruti Suzuki Swift Safety Rating में कितने मिले नंबर

Crash Test में इस कार को व्‍यस्‍कों की सुरक्षा के लिए 26.9 अंक मिले हैं। जबकि बच्‍चों की सुरक्षा के लिए 32.1 अंक मिले हैं। वहीं सड़क पर चलने वालों के लिए किए गए टेस्‍ट में इस कार को 48 अंक हासिल हुए हैं। सेफ्टी असिस्‍ट में Swift को 11.3 अंक मिले हैं।

Maruti Suzuki Swift में कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki की ओर से इस कार को यूरोप में कई बेहतरीन Sefty Features के साथ ऑफर किया जाता है। जिसमें साइड एयरबैग, फ्रंट एयरबैग, कर्टेन एयरबैग, सीट बेल्‍ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर, लेन सपोर्ट सिस्‍टम जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

Swift Safety Rating

यूरोप में जिस Swift का Crash Test किया गया है, उसके मुकाबले भारतीय मॉडल काफी अलग है। जहां यूरोप में इस कार में ADAS जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है, वहीं भारत में कम Features इस कार में मिलते हैं। लेकिन यूरोप और भारत में 1.2 लीटर की क्षमता वाले पेट्रोल इंजन को ही Swift 2024 में दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top