Anant vs Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट; देश-विदेश की हस्तियों ने यादगार बनाई शादी

Anant vs Radhika Wedding अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां शादी की शुभ घड़ी में मौजूद रहे। शादी समारोह के साक्षी बनने वाले दिग्गजों में उद्योग-राजनीति, फिल्म और खेल जगत के सितारे शामिल रहे। शादी का हर इंतजाम बेहद खास रहा।

Anant vs Radhika Wedding:शादी में सितारों का जमघट, डांस-मस्ती-हंगामा और बहुत कुछ

Anant और Radhika की शादी के मौके पर Ambani परिवार की मेजबानी खास तौर पर सुर्खियों में रही। इसके अलावा मेहमान बनकर पहुंचे फिल्मी सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। शादी में रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित सरीखे सितारे मस्ती में झूमते-नाचते दिखे।

Anant vs Radhika Wedding

शाहरूख खान और सलमान खान ने भी लगाए ठुमके। संगीत पर झूमते दिखे सितारों ने 12 जुलाई की शाम को अंबानी परिवार के साथ-साथ नई दंपती- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Anant vs Radhika Wedding

चीनी राजदूत बोले- भारत की किसी शादी में पहली बार आया, अनंत-राधिका को शुभकामनाएं

भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग भी अंबानी के मेहमान बने। अनंत और राधिका की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरों को एक्स पर शेयर कर राजदूत ने कहा कि वे भारत में पहली बार किसी शादी समारोह में शामिल हुए हैं। उन्होंने दंपती को शुभकामनाएं भी दीं।

Anant vs Radhika Wedding

Anant vs Radhika Wedding : अनंत और राधिका की शादी में माही की मौजूदगी

Anant vs Radhika की शादी में माही यानी महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी भी चर्चा का केंद्र रही। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी इससे पहले आई तस्वीरों में पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दिखे थे।

Anant vs Radhika Wedding

नीता अंबानी ने किम किम कार्दशियन और क्लो कार्दशियन का शानदार वेलकम किया। दोनों भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Anant vs Radhika Wedding

अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने वेडिंग वेन्यू पर ममता बनर्जी भी पहुंच चुकी हैं। सोशल मीडिया उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Anant vs Radhika Wedding

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top