Microsoft Server Dawn : Microsoft का सर्वर पूरी दुनिया में ठप हो गया है जिसकी वजह से Airlines से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों का कामकाज बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। न्यूज चैनल ऑफ एयर होने से लेकर फ्लाइट मैनेजिंग तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि किन देशों में Microsoft Server Dawn का अधिक असर है और भारतीय कंपनियां इससे कितना प्रभावित हैं।

दुनिया भर में Microsoft का सर्वर ठप हो गया है। इससे आम लोगों के साथ ही कई दिग्गज कंपनियों के कामकाज पर भी असर पड़ा है। इनमें ब्रिटेन की ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी स्काई न्यूज से लेकर भारत की अकासा Airlines और अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइंस शामिल हैं।
Microsoft Server Dawn क्यों हुआ
दुनिया भर में लाखों Microsoft Windows Users ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर का अनुभव कर रहे हैं। इसके कारण लोगों का सिस्टम अचानक बंद हो जा रहा है या फिर अपने आप चालू हो जा रहा है। इसके खराबी के पीछे का कारण कंपनी ने Crawdstrike अपडेट को बताया है।
ग्लोबर साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक हाल ही में अपडेट लेकर आया है, जिसे बाद से ही यूजर्स को विभिन्न Microsoft 365 ऐप के साथ दूसरी सेवाओं का इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Microsoft Outage आज सुबह से शुरू हुआ। इसका असर भारत, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान, स्पेन, सिंगापुर समेत कई कंपनियों, एयरलाइनों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों के कामकाज को प्रभावित किया है।
Microsoft की क्लाउड यूनिट खोज रही सॉल्यूशन
Microsoft के क्लाउड यूनिट Azure ने बताया कि दुनियाभर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रही वर्चुअल मशीन इस आउटेज के चलते प्रभावित हुई हैं। CrowdStrike Falcon एजेंट बार बार रिस्टार्टिंग स्टेट पर स्विच हो रहा है, जिससे यह प्रोब्लम आ रही है। माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउट यूनिट इस पर काम कर रही है। इसके साथ ही यूजर्स को परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षित ऑप्शन खोजे जा रहे हैं।
Microsoft की ये सेवाओं हुई प्रभावित
- PowerBI- Microsoft Service में खराबी आने की वजह से PowerBI की सेवाएं प्रभावित हुई है। इनकी सेवाएं केवल पढ़ने के लिए मोड में दिखाई दे रही है।
- Microsoft Fabric- आउटेज का असर इसपर भी पड़ा है। जब हम इसे ओपन करते हैं तो उनकी सेवा केवल पढ़ने के मोड में ही है।
- Microsoft Teams- सर्वर के ठप होने की वजह से यूजर्स को इसके फंक्शन प्रजेंट, ग्रुप चैट और यूजर रजिस्ट्रेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
- Microsoft 365- आउटेज की वजह से Microsoft 365 के तकरीबन सभी सेवाओं पर असर पड़ा है।
- Microsoft Purview- Useres को इससे होने वाली प्रोसेसिंग वाली चीजों में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
- Viva Engage- Useres को इसे ओपन करने तक में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
भारत में इन Airline पर पड़ा असर
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज होने की वजह से दुनिया भर की प्रमुख एयरलाइनों पर काफी असर पड़ा है। दिल्ली और मुंबई सहित उनके उड़ान संचालन बड़ा असर डाला है।
- Microsoft Outage का असर Akasa Airline पर भी पड़ा है। मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर इसकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो गई है। कंपनी को हाल में उड़ानों पर अपडेट के लिए तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- Microsoft Outage होने की वजह से इंडिगो का सिस्टम प्रभावित हुआ है। इनकी फ्लाइट बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास समेत कुछ उड़ाने प्रभावित हो रही है। एयरलाइंस ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि उनका सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर के साथ चल रही समस्या की वजह से प्रभावित है।
- माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा आउटेज की वजह से उसके डिजिटल सिस्टम पर अस्थायी रूप से असर पड़ा है। जिसके कारण चेक-इन और बेर्डिंग में देरी हो रही है। एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि “हमें हुई असुविधा के लिए खेद है और हम अपने मेहमानों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।”
Our systems are currently impacted by a Microsoft outage, which is also affecting other companies. During this time booking, check-in, access to your boarding pass, and some flights may be impacted. We appreciate your patience.
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2024
#ImportantUpdate: We are currently experiencing technical challenges with our service provider, affecting online services including booking, check-in, and manage booking functionalities. As a result, we have activated manual check-in and boarding processes across airports. We…
— SpiceJet (@flyspicejet) July 19, 2024