Smartphone का इस्तेमाल तो बढ़ रहा है, मगर इसके साथ-साथ Cyber Fraud के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस खबर में जानिए किस तरह से गूगल सेफ्टी चेक फीचर लोगों के लिए वरदान की काम करता है। पूरी जानकारी यहाँ देखें।
Cyber Fraud : यह तो आप जानते ही होंगे कि आज के समय में Smartphone कितना जरूरी डिवाइस बन चुका है। Internet के तेजी से बढ़ते दायरे ने Mobile Phones में और इजाफा कर दिया है। ऐसे में जितना तेजी से इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है, उतना ही Cyber Fraud और साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इंटरनेट की दुनिया में आए दिन खबरें आती रहती है कि Cyber हमला हो गया या फिर किसी कंपनी का सिस्टम हैकिंग का शिकार हो गया। नीचे इस खबर में जानिए किस तरह से साइबर हमले और साइबर अपराध से सावधान रहा जा सकता है।
बहुत कम लोगों को है इस Feature की जानकारी
Smartphone में हर कोई Google का इस्तेमाल करता है, अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि गूगल Users की हर गतिविधि पर नजर रखता है। बीते कुछ सालों के दौरान Online Payment और Mobile Banking का इस्तेमाल ज्यादा तेजी से बढ़ा है। ऐसे में अगर Google Account की सेफ्टी को लेकर जरा सी भी लापरवाही की तो इसका बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको अपने गूगल अकाउंट की सुरक्षा के बारे में जानकारी होनी चाहिए। गूगल यूजर्स को इसकी जानकारी ही नहीं है कि सेफ ब्राउजिंग के लिए गूगल यूजर्स को कई तरह की सेफ्टी प्रदान करता है।
Cyber Fraud से बचने में काम आएगा यह Feature
Google Account की सेफ्टी के लिए Users गूगल सेफ्टी चेक फीचर का फायदा उठा सकते हैं। गूगल का यह फीचर इतना खास है कि इसकी मदद से पूरे सिस्टम की सुरक्षा जांच हो सकती है। इस सुविधा का लाभ लेने के बाद यूजर्स को पता लग जाता है कि उनका अकाउंट कितना सुरक्षित है और कितना कमजोर या फिर हैकर्स के निशाने पर है। यहां पर आपको बता दें कि Google के इस फीचर का इस्तेमाल SmartphoneऔरWeb दोनों ही जगह पर बेहद ही आसानी से किया जा सकता है।
गूगल सेफ्टी चेक फीचर का इस्तेमाल कैसे करें
Cyber Fraud से बचने के लिए गूगल सेफ्टी चेक फीचर काफी कारगर साबित हो सकता है।
- Google के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को खोलें।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है।
- ऐसा करने के बाद अब आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएंगे।
- ऐसे में आपको गूगल सेफ्टी चेक फीचर पर क्लिक करना है।
- गूगल सेफ्टी चेक फीचर पर क्लिक करते ही गूगल की यह सुविधा स्कैनिंग का काम शुरू कर देगी।
- स्कैनिंग का दौर पूरा होने के बाद आपको सुरक्षित मेल आईडी-पासवर्ड और खतरे में पड़ें मेल आईडी-पासवर्ड की सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
- इस तरह से आपको पता चल जाएगा कि कौन सी मेल आईडी सेफ है और कौन सा पासवर्ड सेफ है। कुछ भी गड़बड़ी निकलने पर आप ईमेल और पासवर्ड को बदल सकते हैं और खुद को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते हैं।