Anant Radhika Wedding के बाद भी नीता अंबानी का नहीं उतरा खुमार, अब चारबाग साड़ी में दिखाई बनारस की शान

Anant Radhika Wedding की शादी में अंबानी खानदान की लेडीज का अलग ही जलवा देखने को मिला, जो वेडिंग के बाद भी बरकार है। अनंत की शादी के बाद नीता अंबानी ने अपने लेटेस्ट लुक में चारबाग साड़ी पहनकर बनारस की शान दिखाई है। उनकी साड़ी के साथ ही अंदाज भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Nita Ambani, एक स्टाइल आइकन है, इस बात को उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है। Anant Radhika Wedding में हीरे-जेवरात और एक से बढ़कर एक लहंगे-साड़ी में खूबसूरती का रंग बिखेरने के बाद बनारस की कला को सुंदरता से दिखाया है। चारबाग साड़ी में चार-चांद लगाती हसीना को देखकर किसी की भी नजर एक जगह पर टिक जाएगी।

photo credit @navbharattimes

नीता अंबानी का फैशन सेंस और स्टाइलिश अवतार हमेशा उन्हें सबसे हटकर दिखाता है, 60 साल की उम्र में भी उनका ड्रेसिंग सेंस देख हर कोई तारीफ करता है। उन्होंने अपने इस लुक में भी कुछ ऐसा किया है एक दम रानी वाले ठाठ में नजर आ रही नीता अंबानी बहुत एलिगेंट लग रही है। और, उनकी इस सुंदर साड़ी की खासियत जानकर तो आप हैरान ही जाएंगे। 

नीता अंबानी का New Look

हैंडलूम को लेकर हमेशा अपना प्यार दिखाने वाली नीता अंबानी को इस बार गुलाबी कलर की चारबाग साड़ी में देखा गया है, जो बनारस की सांस्कृतिक कला को बखूबी दिखाती है। इस खूबसूरत अटायर को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। जबकि डोली जैन ने साड़ी को ड्रेप करने का काम किया है।

photo credit @navbharattimes

चारबाग साड़ी में दिखाई दी नीता अंबानी

नीता अंबानी की खूबसूरत साड़ी पर रंगकाट टेक्निक से अलग-अलग रंगों पर मीना वर्क किया गया है। इस पर मोटिफ्स से बारीक बढ़ाई की गई है, जिसके पल्लू को हैवी डिजाइन किया गया है। मीना वर्क में कई रंगों का इस्तेमाल होने से रिच और इफेक्टफुल लग रहा है। साथ ही यह रंगों की एक टेपेस्ट्री बन रही है।

दुपट्टे ने दिया शाही अंदाज

नीता अंबानी अपने लुक में एक्स्ट्रा एलिमेंट एड करना कभी नहीं भूलती, तभी उन्होंने इस खूबसूरत साड़ी के साथ एक बैंगनी रंग का बनारसी दुपट्टा भी स्टाइल किया है। इसकी बॉर्डर पर गोल्ड लेस लगी होने के साथ ही रेशमी धागों से कढ़ाई भी की गई है। जो बैंगनी रंग पर सोने की तरह चमक रही है।

photo credit @navbharattimes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top