Apple AirPods: Apple लेकर आ रहा है नया AirPods अपग्रेड, अब AirPods में भी शामिल होगा कैमरा

AirPods  :Apple अपने अनोखे प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है।Apple के फीचर्स कमाल के होते हैं और किसी अन्य ब्रांड्स से अलग होते हैं। अभी तक मार्केट में ऐसा कोई Air Pods नहीं है जिसमें कैमरा हो, लेकिन Apple इस सपने को साकार करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple एक ऐसे Apple AirPods update  पर काम कर रहा है जिसमें इन बिल्ट कैमरा मिलेगा। 

 Apple अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक खास तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि कंपनी Air Pods में Camera अपग्रेड करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए AirPods में कैमरा मॉड्यूल वही तकनीक आधारित होगा जैसे आइफोन और आइपैड में Face Id तकनीक काम करती है। कंपनी अपने उत्पादों में एडवांस सुविधाओं को शामिल करने के लिए इस प्रक्रिया को अग्रसर कर रही है। Apple अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक विशेष तैयारी कर रहा है। कंपनी नए Apple AirPods update की तैयारी कर रही है, जिसमें Built-In कैमरा मॉड्यूल शामिल होगा। 

Ming-Chi Kuo की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस विशेष Airpods के उत्पादन को 2026 से शुरू करने की योजना बना रहा है रिपोर्ट्स के अनुसार, नए Air Pods में कैमरा मॉड्यूल उसी तकनीक के साथ काम करेगा जैसे Iphone और Ipaid में Face Id तकनीक काम करती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में एडवांस फीचर्स को इंटीग्रेट करने के क्रम में ऐसा करती नजर आएगी

आखिर Air Pods में कैमरा का क्या काम रहेगा?

  • ऐसा कहा जा रहा है कि Apple का यह नया निर्णय Apple विजन प्रो और आगामी Apple विजन हेडसेट के साथ विशेष रूप से जुड़ा है. प्रश्न यह है कि एयरपॉड्स में कैमरा किस कार्य के लिए होगा.वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपॉड्स में आईआर कैमरा का मुख्य उपयोग एपल विजन प्रो हेडसेट के संग सम्बंधित होगा.
  • यह नया फीचर उपयोगकर्ता के ऑडियो और स्पेशियल कम्प्यूटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लाया जा सकता है.
  • Ming-Chi Kuo के अनुसार, एयरपॉड्स को विजन प्रो हेडसेट के साथ मिलाकर उपयोगकर्ता को एक नया फीचर उपलब्ध होगा.
  • विजन प्रो हेडसेट के साथ, यूजर अपने सिर को इधर-उधर घुमाने पर भी साउंड डायरेक्शन डायनामिकली एडजस्ट कर सकेंगे.
  • इस प्रकार की सुविधा से उपयोगकर्ता अपने उपकरण से बेहतर रूप से संवाद कर सकेगा. साथी ही, उपयोगकर्ता को उनके डिवाइस के साथ एयर जेस्चर नियंत्रण में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top