Armaan and Payal Malik Love Story : Payal Malik के घर से भागने के बाद अरमान पर हुआ था शक, ‘तमाशा’ करके हुई थी दोनों की Court Marriage

Armaan and Payal Malik Love Story: Payal Malik और Armaan Malik को Bigg Boss OTT-3 में देखा गया। अब Payal शो से बाहर आ गई हैं,Armaan Malik अभी भी Big Boss के घर में ही हैं।

Armaan and Payal Malik Love Story: यूट्यूबर Armaan Malik अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं। इन दिनों वो Bigg Boss OTT-3 के घर में हैं। शो में Armaan Malik ने अपनी दो पत्नियां Payal Malik और Kritika Malik के साथ एंट्री ली। दो पत्नियों की वजह से Armaan Malik काफी ट्रोल भी हुए। शो में अरमान और पायल-कृतिका ने अपनी कहानी भी बताई। अब Payal Malik शो से बाहर हो गई हैं।

जब Payal Malik घर से भागी

Armaan और Payal Malik की लव स्टोरी की बात करें तो ये काफी इंटरेस्टिंग है। दोनों ने 6-7 दिन के अंदर ही शादी कर ली थी। Bharati Singh के पॉडकास्ट में Armaan Malik ने कहा था- ‘पायल बैंक में जॉब करती थी। मैं पैसे डिपॉजिट करने जाता था। वहीं पायल के साथ रोमांस हुआ। फिर मैंने पायल से कहा कि शादी करनी है तो पायल ने कहा कि लड़के ऐसे ही पागल बनाते हैं। मैंने कहा अभी करनी है? अगले दिन पायल अपनी सारी जूलरी उतारकर आ गई थी, क्योंकि पायल नहीं चाहती थी कि मेरी मां को ये लगे कि घर से गोल्ड निकल गया है।

Armaan को छोड़कर चली गई थीं Payal Malik

Bigg Boss OTT-3 शो से बाहर आने के बाद लगातार मीडिया में इंटरव्यूज दे रही हैं और पति की दो शादियों पर उठ रहे सवालों के भी जवाब दे रही हैं। Payal Malik ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनके लिए भी Armaan और Kritika की शादी को अपनाना आसान नहीं था।  Armaan Malik की दूसरी शादी के दौरान परेशान होने को लेकर पायल ने कहा, “मैं इससे परेशान हुई थी, लेकिन ये हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं था।

1 thought on “Armaan and Payal Malik Love Story : Payal Malik के घर से भागने के बाद अरमान पर हुआ था शक, ‘तमाशा’ करके हुई थी दोनों की Court Marriage”

  1. Pingback: Lavkesh Kataria Bigg Boss OTT 3 : लवकेश कटारिया ने बदला का...

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top