Bigg Boss OTT 3 में Triple Eviction, दीपक चौरसिया के बाद बाहर हुए दो और घरवाले! एक का नाम तो कर देगा हैरान ,यहाँ देखें पूरी खबर

Bigg Boss OTT 3 Triple Eviction: बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते 3 लोग घर से इविक्ट हुए हैं, जिसमें दीपक चौरसिया के बाद सना सुल्तान और अदनान शेख का नाम शामिल है।

Bigg Boss OTT 3
photo source : livehindustan

Bigg Boss OTT 3 Triple Eviction: बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है, जिसका ऐलान खुद Anil Kapoor ने वीकेंड का वार पर किया था। इसके चलते Eviction की प्रक्रिया भी तेज होती दिख रही है। वहीं इस Week केवल एक या दो नहीं बल्कि तीन घरवाले बेघर हो गए हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि Bigg Boss OTT 3 Season 3 से आ रही जानकारी कह रही है, जिसके चलते अब जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया के बाद दो कंटेस्टेंट और शो से बाहर हो गए हैं। इनका नाम सुनते ही फैंस को जरुर झटका लगने वाला है क्योंकि एक ने तो हाल ही में एंट्री ली थी। 

Bigg Boss OTT 3

जी हां सही समझे, अदनान शेख घर से बेघर हो गए हैं और उनके साथ सना सुल्तान भी दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो घर में एक एलिमनेशन टास्क रखा गया था, जिसमें दो के जोड़े में कंटेस्टेंट को 13 मिनट की गिनती करनी थी। इसके चलते पहले राउंड में विशाल पांडे और सना मकबूल, दूसरे राउंड में नेजी और अरमान मलिक, तीसरे राउंड में अदनान शेख औऱ सना सुल्तान, चौथे राउंड में साई केतन राव, रणवीर और शिवानी, राउंड 5 में लव कटारिया और कृतिका थे। 

इसके चलते जो कंटेस्टेंट 13 मिनट की गिनती सही से या इसके आसपास नहीं पहुंच पाया वह सना सुल्तान और अदनान शेख थे। अदनान शेख की शो में बतौर वाइल्डकार्ड Entry हुई थी, जिसके चलते हफ्ते भर में ही शो से उनका पत्ता कट गया है।

Bigg Boss OTT 3

एल्विश यादव और फैजल मलिक की Entry

Bigg Boss OTT 3
photo source : Hindustan Times

बता दें, इस वीकेंड का वार पर एल्विश यादव और फैजल मलिक वीकेंड वार में पहुंचे थे। जहां वह Host Anil Kapoor के सवालों का जवाब देते दिखे थे। वहीं दोनों लवकेश कटारिया और अदनान शेख को सपोर्ट करते नजर आए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top