Bigg Boss OTT 3 Grand Finale : 6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो Bigg Boss OTT 3 को इसका विनर मिलने वाला है। डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ। कृतिका मलिक टॉप 4 से बाहर हो चुकी हैं। फिनाले की इस एंटरटेनिंग जर्नी से जुड़े पल-पल के अपडेट्स यहां पढ़ें…
फाइनली… 6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो Bigg Boss OTT 3 को इसका विनर मिलने वाला है. डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ. मेकर्स ने इस सीजन काफी कुछ नया किया। 17 साल में पहली बार हुआ जब कोई बाहरवाला भी शो का हिस्सा था। घरवालों में खूब लड़ाइयां हुईं, किसी को थप्पड़ भी पड़ा। ‘भाभी सुंदर लगती है…’ इस डायलॉग को लेकर शो के अंदर और बाहर खूब बवाल हुआ।
ट्रॉफी जीतने से चूके रणवीर
बिग बॉस ओटीटी 3 का एक और शॉकिंग एविक्शन हुआ। रणवीर शौरी, जो कि ट्रॉफी जीतने के हकदार माने जा रहे थे, आखिरी पड़ाव में आकर वो टॉप 2 से बाहर हो गए हैं। अब ट्रॉफी की जंग नेजी और सना मकबूल के बीच होगी। रणवीर के ट्रॉफी हारने पर दीपक चौरसिया काफी इमोशनल हुए।
बाहर हुए साई, नहीं जीत पाये ट्रॉफी
साई केतन राव Bigg Boss की ट्रॉफी जीतने से चूक गए। साई के बाहर आने से उनकी मां और गर्लफ्रेंड दुखी हुए। साई के निकलने से रणवीर शौरी भी अपसेट हैं। साई ने कहा वो सना मकबूल को विनर नहीं देखते।
‘स्त्री’ को मिली एविक्शन की जिम्मेदारी
बीबी हाउस में ‘स्त्री’ की एंट्री होने वाली है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आएंगे। वो किसी एक घरवाले को शो से बाहर लेकर जाएंगे। ‘स्त्री’ अपनी चोटी खींचकर किसी एक को सरकटा बनाएगी। देखते हैं टॉप 4 में से ‘स्त्री’ किसे बेघर करती है।
कृतिका मलिक हुईं बाहर
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं. वो टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. वैसे कृतिका को ट्रॉफी हारने का अफसोस नहीं है. घर से निकलते हुए उन्होंने कहा- मैं खुश हूं यहां तक पहुंचीं।
राजकुमार-श्रद्धा ने किया ‘स्त्री’ का प्रमोशन
फिनाले में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन करने आएंगे. दोनों ने फिल्म के बारे में बताया। शो में उनके आने से ढेर सारा एंटरटेनमेंट होगा।
Bigg Boss OTT 3 Grand Finale : बिग बॉस कौन जीतेगा?
शो के टॉप 5 खिलाड़ी हैं- रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, साई केतन राव, कृतिका मलिक। सोशल मीडिया फैनक्लब के मुताबिक, सना और नेजी में ट्रॉफी को लेकर जंग होने वाली है। दोनों टॉप 2 में हैं। थोड़े समय में विनर कौन होगा, पता चल ही जाएगा।