Car Tips: कार के साथ ये लापरवाही की तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

Car Tips : कई कार चालक कार के काफी नाजुक उपकरणों के बारे में नहीं जानते हैं। जिनमे अगर छोटी सी गलती भी कर दे तो बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। तो आइए यहाँ हम इस गलती के बारे मे विस्तार से जानते हैं…

Car Tips

कई कार चालक कार के काफी नाजुक उपकरणों के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसे में अगर आपने कार के किसी गलत हिस्से में पानी डाल तो हो सकता है कि ऐसा करना काफी महंगा साबित हो। यह गलती करने से बचें।

देश में काफी Car चालक गाड़ी की सही जानकारी नहीं रखते हैं। कार के बोनट में काफी जटिल उपकरणों को दिया गया होता है, ऐसे में अगर किसी भी तरह की खराबी आने पर किसी अन्य उपकरण के साथ छेड़छाड़ कर दी तो फिर कार को भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल, कई बार देखने को मिलता है कि कई लोग कार के रेडिएटर में पानी देते हैं, जबकि पानी इंजन कूलेंट में डालना था, ताकि इंजन को गर्म होने से बचाया जा सकें। अगर कभी आपसे भी ऐसी गलती हो जाएं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। मगर इस गलती की वजह से कार में कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

Car Tips : रेडिएटर में पानी जाने के नुकसान

कार के इंजन को गर्म होने के बाद ठीक करने के लिए कूलेंट में पानी डालना होता है। वहीं, अगर गलती से रेडिएटर में पानी डाल दिया तो रेडिएटर इंजन में कई तरह की खराबी पैदा कर सकता है। रेडिएटर में बर्फ जम सकती है, साथ ही इंजन को सप्लाई होने वाले लिक्विड को रोक सकता है, ऐसे में इंजन में बड़ी दिक्कत आ सकती है, इसलिए इंजन को किसी भारी नुकसान से बचाने के लिए इस तरह की गलती करने से बचें।

Car Tips

Engine को नुकसान

इसके अलावा अगर कार रेडिएटर में पानी चला गया है तो कार का इंजन ओवरहीट कर सकता है, क्योंकि कूलेंट के मुकाबले रेडिएटर के पास पानी को सोखने की क्षमता बेहद कम होती है। इस तरह की गलती होने पर इंजन गर्म होने के बाद काम करना बंद भी कर सकता है। 

गाड़ी की क्षमता पर बुरा प्रभाव

गाड़ी के रेडिएटर को काफी संभालकर रखना होता है, क्योंकि यह Engine के लिए काफी मददगार साबित होता है। ऐसे में अगर रेडिएटर में पानी चला जाए तो कार की माइलेज से लेकर इसकी क्षमता तक पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही कई बार रेडिएटर ठीक कराने के लिए काफी भारी खर्चा करना पड़ता है। 

गाड़ी के रेडिएटर में लग सकता है जंग

Car Tips : अगर कार के रेडिएटर में पानी डाल दिया जाए तो इससे उस जगह पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इस वजह से कार के Engine पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। वहीं, दूसरी तरफ, कूलेंट में पानी से लगने वाले जंग को रोकने के लिए खास इंतजाम किया जाता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top