Electric Bike Sefty : मानसून में कैसे रखें इलेक्ट्रिक बाइक का ध्यान, यहाँ जानें खास टिप्स

Electric Bike Sefty : अगर आपके पास Electric Bike है तो आपको इस खबर से अच्छी सूचना मिल सकती है,की किस तरह से मानसून के दौरान Electric Bike बाइक का ध्यान रखना है, ताकि हजारों रुपयों का नुकसान न हो। तो आइए जानते हैं की मानसून के समय मे इलेक्ट्रिक बाइक को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता हैं।

Electric Bike Sefty
Electric Bike Sefty

देश में कोरोना महामारी के जाने के बाद से Electric वाहनों की मांग और बिक्री में काफी अच्छा उछाल देखा गया है।  इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे लगातार Petrol और Diesel के दामों में बढ़ोतरी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार द्वारा सब्सिडी और साथ ही कई वाहन कंपनियों द्वारा लोगों को आकर्षक करने वाले ऑफरों की भरमार। ऐसे में काफी लोगों ने Electric Bike और Scooter खरीदे। अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक बाइक है तो आपको मानसून में इनका खास ध्यान रखने की जरूरत है। वरना Electric Bike में हजारों रुपयों का नुकसान हो सकता है। 

Electric Bike Sefty : बैटरी का ध्यान रखना है जरूरी

यह तो आप जानते ही होंगे कि इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से बैटरी पर निर्भर करती है। ऐसे में मानसून के दौरान बैटरी का खास ख्याल रखें। इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को कभी भी हमेशा शून्य नहीं होने दें। साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को तय सीमा से ज्यादा भी चार्ज न करें। ऐसा करने से बैटरी की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है और बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। मानसून की बारिश से बैटरी को बचाकर रखें, बैटरी में बारिश का पानी नहीं जाना चाहिए, वरना बैटरी में जंग की समस्या भी हो सकती है, जिस वजह से बैटरी बदलनी पड़ सकती है। ओर आपका हजारों रुपयों का नुकसान हो सकता हैं।

सही चार्जर का इस्तेमाल करें

Electric Bike को मानसून के दौरान सही चार्जर से ही चार्ज करें। अगर नकली या फिर हल्की गुणवत्ता वाले चार्जर से बाइक को चार्ज करेंगे तो इलेक्ट्रिक बाइक बीच रास्ते पर साथ छोड़ सकती है। दरअसल, इलेक्ट्रिक बाइक के असली चार्जर एक खास तरह की सुरक्षा परत के साथ आते हैं, ऐसे में बाइक को शॉर्ट सर्किट या किसी भी खराबी से बचाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए हमेशा सर्टिफाइड चार्जर से ही चार्ज करें। 

इलेक्ट्रिक बाइक के ब्रेक

बरसात के दौरान अक्सर देखा गया है कि इलेक्ट्रिक बाइक के ब्रेक में नमी की मात्रा काफी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में समय-समय पर बाइक के ब्रेक को चेक करते रहें। अगर ब्रेक इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो तुरंत उसे ठीक करें। वहीं, मानसून के दौरान एक बार Electric Bike के ब्रेक की सर्विसिंग करवानी चाहिए, ताकि किसी भी दिक्कत से बचा जा सकें। 

टायरों की स्थिति सही रखनी चाहिए

मानसून के मौसम में इलेक्ट्रिक बाइक के टायरों की स्थिति सही अच्छी होनी चाहिए। अगर टायरों में किसी भी तरह की परेशानी हुई तो बाइक अपना संतुलन खो देगी या फिर बारिश के दौरान फिसलने की संभावना भी बन सकती है। बारिश के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक के टायरों में फेंडर लगवाना चाहिए, इससे बाइक के साथ राइडर को भी सुरक्षा मिलती है। 

Electric Bike Sefty : इस बात का रखें विशेष ध्यान

Electric Bike को बारिश के मौसम में हमेशा ढकी हुई जगह या कवर्ड पार्किंग में ही चार्ज करें। ऐसा करने से इलेक्ट्रिक बाइक को किसी भी खतरे से बचाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक को ऐसी जगह पर चार्ज न करें, जहां पर बारिश का पानी गिर रहा हो, वरना बाइक में शॉर्ट सर्किट की परेशानी हो सकती है। ऐसे मामलों में कई बार बैटरी में आग भी लग सकती है, इसलिए बाइक की बैटरी को सुरक्षित स्थान पर ही चार्ज करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top