IND vs ZIM t20: इंडिया टीम के गेंदबाज दिखाएंगे दम या बल्लेबाज मचाएंगे तहलका, जानिए Harare पिच की रिपोर्ट

IND vs ZIM t20 : t20 World Cup 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम वापस इंडिया लौट आई है। वहीं दूसरी तरफ यंग खिलाड़ियों से सजी India Team जिम्बाब्वे में अपना पहला टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है। शुभमन गिल की कप्तानी में शनिवार 6 जुलाई को Harare में युवा भारतीय टीम पहला टी20 मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम 5 टी20 मैच खेलेगी।

Harare में IND VS ZIM के बीच खेले जाने वाले IND vs ZIM t20 मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। भारतीय समायनुसार Match दोपहर 4:30 बजे से मैच शुरू होगा। पांच मैच की सीरीज के सारे मैच Harare में ही खेले जाएंगे। 6 जुलाई को पहला मैच खेला जाएगा।

शुभमन गिल की कप्तानी में यंग India Team मैदान पर उतरेगी। IND vs ZIM t20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। BCCI ने यंग क्रिकेटरों को मौका देने के लिए लक्ष्मण की कोचिंग में जिम्बाब्वे दौरे पर भेजा है।

IND vs ZIM t20 पिच रिपोर्ट

Harare में अभी तक 50 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 29 तो टारगेट चेज करने वाली टीम ने 20 बार मैच जीता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 152 है। एक बार यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 229 का सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया है।

IND vs ZIM t20 की संभावित प्लेइंग-11

India : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद/हर्षित राणा, मुकेश कुमार।

Zimbabwe: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी, सिकंदर रजा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, अंतुम नकवी, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेसली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, फराज अकरम, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top