TechMarket में launch हुई खतरनाक लुक वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार।इस ब्लॉग मे हम New Model Eeco Price के बारे में भी बात करेंगे।
जैसे की आप जानते होंगे की भारतीय परिवारों की जरूरतों को नजर में रखकर बनाई गई कार, Maruti Suzuki Eeco, एक जबरदस्त 7-सीटर कार आप्सन बन चुकी है। जिसमे आपको भरपूर स्पेस और तगड़े इंजन भी मिलेंगे।साथ ही Maruti कम्पनी इसे नए चेंज के साथ मार्केट में Launch करेगी।
Maruti Eeco Luxury Look :
Maruti Eeco की 7-सीटर कार के look की अगर बात करे तो इंटीरियर में कुछ चेंज भी नजर आएगा। जिसमे कंपनी ने Reclining Front Seat, Cabin Air Filter, Dome Lamp और नई बैटरी सेविंग फंक्शन जैसी सुविधा भी दी जाएगी।
Maruti Eeco Strong Features :
Maruti Eeco की 7-सीटर कार के Features की बात करे तो ये आपको EEco में आपको digital instrument cluster, नया स्टीयरिंग व्हील, इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, electronic brakeforce distribution (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे Features भी नजर आएंगे।
Maruti Eeco Powerfull Engine :
Maruti Eeco की 7-सीटर कार के बेस्ट इंजन की बात करे तो आपको उसमे 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेटVVT पेट्रोल इंजन भी दिया जायेगा। जो 80.76 पीएस की पावर और 104.4 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। Eeco कार में इंजन 5 speed manual gearbox support दिया जायेगा। वही बात करे उसके धासु माइलेज की तो आपको पेट्रोल मोड में आपको 19.71 Kmpl तक और CNG वैरिएंट 26.78 km प्रतिकिग्रा का माइलेज भी दिया जायेगा।
New Modal Eeco Price :
Maruti Eeco की 7-सीटर कार की भारतीय बाजार में किफायती रेंज लगभग ₹5.25 लाख बताई जा रही। जो उपभोक्ताओं के लिए एक बजट-अनुकूल आप्सन होगा। वास्तविक रेंज चुने गए वेरिएंट और मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।