Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailar: “जो पागलपन की हदसे ना गुजरे..”, ‘फिर आयी हसीन दिलरुबा’का ट्रेलर रिलीज

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailar : फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसकी Social Media पर खूब चर्चा हो रही है।

Phir Aayi Hasseen Dillruba trailar 
‘फिर आयी हसीन दिलरुबा’का  ट्रेलर
photo source : loksatta

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailar :’फिल्म हसीन दिलरुबा’ का काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मेस्सी की भूमिका थी। इस फिल्म में आदित्य श्रीवास्तव की भी बेहतरीन भूमिका थी। वह फिल्म 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर आ गया है। इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में रोमांच, उत्साह, रहस्य सभी भाव देखने को मिल रहे हैं। सीक्वल में भी ऐसी चीजें हैं जो दर्शकों को पसंद आएंगी।

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailar : ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर के बारे में क्या ख़याल है?

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailar
‘फिर आयी हसीन दिलरुबा’का  ट्रेलर
photo source : koimoi

रिशु सक्सैना कहाँ हैं? सवाल आता है और Background में कर्ज फिल्म का गाना एक हसीना थी बजता है। फिर से ये फिल्म एक दमदार लव स्टोरी और मिस्ट्री लेकर आई है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन कनिका ढिल्लो ने किया है। “जो पागलपन की हदसे ना गुजरे वो प्यार ही क्या? क्योंकि वह रिश्ता चेतना में निभाया जाता है।” ऐसा ही एक डायलॉग रानी यानी तापसी पन्नू की जुबानी है. इसके बाद ट्रेलर में एक और एक्टर नजर आ रहा है. जिसका नाम जिमी शेरगिल है। वह किस भूमिका में है? Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailar से पता चलता है। सीक्वल के बारे में तभी पता चलेगा जब आपने पहली फिल्म देखी होगी। बेशक इसमें आदित्य श्रीवास्तव भी हैं। क्या होता है पिछली घटना से क्या है कनेक्शन? यही सब कुछ है इस फिल्म में ट्रेलर तो यही कहता है। ट्रेलर ने रोमांच पैदा कर दिया है। यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top