Post Office Fixed Deposit Scheme: 2 साल में मिलेंगे 2.32 लाख रुपये, 1000 रुपये से शुरू जमा राशि

केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं सहित सीनियर सिटीजन को आर्थिक मदद देने के लिए Post Office Fixed Deposit Scheme चलाती है। ऐसी ही एक स्कीम महिलाओं के लिए भी मौजूद है। इस Scheme का लाभ उठाने के लिए आपको हर महीने पोस्ट ऑफिस में कम से कम 1000 रुपये जमा करने होंगे। हम बात कर रहें है महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट की। आइए इसके बारे मे पूरी खबर जानते हैं।

 Post Office Fixed Deposit Scheme
photo source : Rightsofemployees.com

Post Office Fixed Deposit Scheme : पोस्ट ऑफिस में राशि जमा करना उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो शेयर मार्केट का Risk नहीं उठाना चाहते। इसके साथ ही उन्हें अपनी जमा राशि पर टैक्स बेनिफिट्स और गारंटी रिटर्न चाहिए होता है। आज हम Post Office की एक ऐसी स्कीम के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें आप 2 साल में 2.32 हजार रुपये का Return पा सकते हैं।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम

महिलाओं का सशक्तिकरण करने और उनकी आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने इस Scheme की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आप 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक राशि जमा कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जमा राशि 100 रुपये की गुणा में आना चाहिए। मतलब कम से कम आपको 1000 रुपये हर महीने जमा करने पड़ेंगे। इसके अलावा अधिकतम जमा राशि 2 लाख रुपये है, इस स्कीम के अंतर्गत आप कई Account खोल सकते हैं। हाालंकि एक Account खोलने के बाद दूसरे Account को 3 महीनें बाद ही खोला जा सकता है।

 Post Office Fixed Deposit Scheme

photo source : Rediff.com

Post Office Fixed Deposit Scheme से जुड़े नियम

Post Office की Scheme से जुड़े कुछ नियम है, जिसे Scheme में शामिल होने से पहले जरूर जान लेना चाहि। अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार से जुड़ा कोई भी नॉमिनी जमा राशि को निकाल सकता है. इसके अलावा अगर लाभार्थी को ऐसी कोई बीमारी हो गई, जिसे ठीक समय पर इलाज ना करने से मृत्यु भी हो सकती है, तो ऐसे समय में जमा राशि निकाली जा सकती है। आप पैसा निकालने के बाद Account बंद भी करवा सकते हैं। अगर आपको जमा राशि की सख्त जरूरत है, तो भी आप पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसे में 2 फीसदी कम ब्याज के हिसाब से पैसा वापस मिलता है।

स्कीम से 2 साल में पाएं 2.32 लाख

इस Scheme में आपको हर साल 7.5 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है। हालांकि ब्‍याज को तीन महीने के आधार पर जमा किया जाता है। इसके अलावा इस स्कीम की समय सीमा 2 साल की है। लेकिन आप एक वर्ष के बाद जमा राशि का 40 प्रतिशत निकाल सकते हैं। वहीं अगर आप दो साल में दो लाख रुपये इस स्कीम के अंतर्गत जमा कर लेते हैं, तो आपको 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 2,32,044 रुपये मिलते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top