Post Office Scheme 2024 :Post Office की जबरदस्त स्कीम, अपने बेटे के लिए करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये

Post Office Scheme 2024 : Post Office Scheme 2024 :Post Office की जबरदस्त स्कीम, अपने बेटे के लिए करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये अगर आप अपने बेटे के लिए हर महीने एक Regular इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो इसके लिए Post Office हर महीने इनकम Scheme आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्‍कीम से आप हर महीने बेटे के लिए 9,250 रुपए तक कमा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसमें निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और अपने बेटे के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

Post Office Scheme 2024 इतना मिलेगा ब्याज

Post Office MIS में पैसा अधिकतम 5 साल के लिए जमा किया जाता है। अभी के समय में फिलहाल 7.4% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है। Joint Account के जरिए इस स्‍कीम से 9,250 रुपए तक की कमाई की जा सकती है। ये स्‍कीम रिटायर्ड लोगों के लिए काफी अच्‍छी मानी जाती है। अगर पति-पत्‍नी मिलकर इसमें निवेश करें तो अपने लिए हर महीने इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। इस स्कीम के सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। आपकी डिपॉजिट की गई रकम एकदम सुरक्षित रहती है और ब्‍याज से हर महीने आपकी कमाई होती है।

Joint Account में 15 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से एक साल में 1,11,000 रुपए की गारंटीड कमाई होगी। वहीं, 5 सालों में आप ब्‍याज से 1,11,000 x 5 = 5,55,000 रुपए कमा लेंगे। इसके अलावा 10 साल में देखा जाए तो 1,110,000 रुपये हो जाएंगे। ब्‍याज से होने वाली सालाना कमाई 1,11,000 को अगर 12 हिस्‍सों में बांटें तो 9,250 आएगा। यानी हर महीने आपके बेटे को 9,250 रुपए की राशि मिल जाएगी।

अगर सिंगल अकाउंट में निवेश करते हैं

Post Office मासिक आय योजना में Single अकाउंट खुलवाते हैं और इसमें 9 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो एक साल में 66,600 रुपए ब्‍याज के तौर पर ले सकते हैं और पांच सालों में ब्‍याज से ही 66,600 x 5 = 3,33,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं। इस तरह 66,600 x 12 = 5,550 रुपए महीने आप सिर्फ ब्‍याज से कमा सकते हैं और बेटे के नाम कर सकते हैं।

बार-बार निवेश का नहीं होता है झंझट

इसके अलावा इस स्कीम में आपको बार-बार निवेश नहीं करना होता है यानी कि आपको एक बार मे ही निवेश करना होता है। वर्तमान में इस Scheme में 7.4 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज मिलता है।

ऐसे खोलें अपना अकाउंट

Post Office Scheme में कोई भी देश का नागरिक अकाउंट इसमें खोल सकता है। आप अपने बेटे के नाम से भी Account खोल सकते हैं। बेटा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक Account खोल सकते हैं। बेटे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है। नजदीक के Post Office में जाकर आप इस Scheme के लिए अपना Account Open कर सकते हैं। Account Open करने के लिए आपको KYC फॉर्म भरकर Pan Card की फोटोकॉपी, Adhar Card की कॉपी और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भी Submit करना होगा। अगर आप Joint Account ओपन करते हैं तो आपको दूसरे मेंबर का भी Pan Card अटैच करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top