Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana(PMJDY) को 28 अगस्त 2024 को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में इसके तहत तीन करोड़ नए जन-धन खाते खोलने का लक्ष्य रखा है। देश में इस साल 14 अगस्त 2024 तक जन-धन योजना के तहत 53.13 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं। इसमें 29.56 करोड़ बैंक खाते महिलाओं के हैं। वहीं 66.6 प्रतिशत खाते ग्रामीण और छोटे शहरी क्षेत्रों में खोले गए। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 14 अगस्त तक जन-धन खाते में 2.3 लाख करोड़ रुपए जमा थे। यह जानकारी देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी। कोरोना काल में इस खाते के माध्यम से ही केंद्र सरकार की ओर से बेरोजगार हुए श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी। इस खाते को खोलने के कई लाभ है। खास बात यह है कि इस खाते को खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यह खाता मुफ्त में खुलता है और शून्य बैलेंस पर भी यह खाता बंद नहीं होता है।
PMJDY : कौन खुलवा सकता है प्रधानमंत्री जन-धन खाता
प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत कोई भी भारतीय वयस्क यानी 18 वर्ष या उससे ऊपर का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है। इस खाते की खास बात यह है कि इसमें न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं है जैसा कि अन्य बैंकों में होती है। यह खाता शून्य बैलेंस पर भी चालू रहता है। इस खाते को खोलने के कई लाभ हैं। ऐसे में विशेषकर देश के आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को लिए यह खाता काफी महत्वपूर्ण माना गया है।
प्रधानमंत्री जन-धन खाते पर मिलता है दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
जनधन खाते (Jan Dhan accounts) के साथ एक नि:शुल्क रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है। इस रुपे Debit Card पर 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है। रुपे डेबिट कार्ड दिए जाने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है। रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से आप शापिंग करके उसका भुगतान भी कर सकते हैं। इस तरह आप डिजिटल माध्यम से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जन-धन खाते में 10,000 रुपए तक मिलती है ओवर ड्राफ्ट की सुविधा
PMJDY Account धारक को ओवर ड्राफ्ट (overdraft) की सुविधा भी दी जाती है। इस खाते में 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आप इस खाते के माध्यम से 10,000 रुपए तक उधार ले सकते हैं। लेकिन यह पैसा कुछ निर्धारित ब्याज दर के साथ आपको वापस जमा कराना होता है। खाता धारक को यह सुविधा 6 माह तक खाते का संतोषजनक संचालन के बाद दी जाती है। पहली बार खाता धारक को 5,000 रुपए के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। यदि उसका खाता लेनदेन सही रहता है तो उसे आगे 10,000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी मिलती है।
PMJDY खाते में मिलता है इन सरकारी योजनाओं का भी लाभ
जनधन खाते (Jan Dhan account) के माध्यम से कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। इस खाते में ही सबसे पहले सरकारी योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस खाते में रुपे कार्ड के साथ ही डीबीटी (DBT) की सुविधा का लाभ मिलता है। माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी बैंक योजना जिसे संक्षेप में मुद्रा योजना (Mudra Yojana) कहते हैं उसका लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana), प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (Pradhan Mantri Atal Pension Yojana), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Beema Yojana) का भी लाभ प्रदान किया जाता है।
जनधन खाते पर कितना मिलता है ब्याज
जनधन खाते पर आपको उतना ही ब्याज मिलेगा जितना अन्य बैंकों में खाता खुलवाने पर मिलता है। बैंक की ब्याज दर 4 प्रतिशत है। ऐसे में आपको जनधन खाते पर भी इसी दर से ब्याज मिलेगा
जनधन खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जनधन खाता (Jan Dhan account) खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जनधन खाता खुलवाने के लिए जो दस्तावेज जरूरी है, उसमें पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की कॉपी सहित केवाईसी के लिए आधार कार्ड (Aadhar card) व पैन कार्ड (PAN card) की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास कोई प्रूफ नहीं है तो भी आप यह खाता खुलवा सकते हैं। इसमें आप स्मॉल अकाउंट (Small Account) खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना सेल्फ अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अधिकारी के सामने अपने हस्ताक्षर करके देना होता है।
कैसे खुलवायें प्रधानमंत्री जन-धन खाता
आप इस खाते को किसी भी बैंक शाखा में जाकर इसे नि:शुल्क खुलवा सकते हैं। इसके अलावा व्यवसायिक प्रतिनिधि यानी बैंक मित्र (Bank Mitra) के माध्यम से भी अपना यह खाता खुलवा सकते हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना या जनधन खाते की अधिक जानकारी के लिए इसके राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना से संबंधित आवश्यक लिंक
प्रधानमंत्री जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://pmjdy.gov.in/
प्रधानमंत्री जनधन योजना का टोल फ्री नंबर- 1800-11-0001 और 1800-180-1111